युवाओं को पारदर्शिता के साथ मिले रोजगार, भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर प्रदेश सरकार
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है। युवाओं को पारदर्शिता के साथ रोजगार मिले इसके लिए सरकार ठोस नियम बना रही है। भर्ती प्रक्रिया के संचालन में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर पारदर्शिता रखी जाएगी। उनका कहना है कि इसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कंप्यूटर के माध्यम से स्वचालित प्रक्रिया द्वारा प्रश्न पत्र सेट किए जाएंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के संदर्भ में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम बनाने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। पूर्व मे ली की परीक्षाओं का परिणाम न निकलना उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की 10 गारंटीयो में युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करना भी एक विशेष गारंटी थी जिस पर वर्तमान सरकार को शीघ्र क्रियान्वयन की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?






