134 रक्त वीरों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को किया सम्मानित

घुमारवीं उपमण्डल के तहत रिम्पी नेकी सेवा समिति बधाघाट द्वारा सोमवार को आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Aug 27, 2024 - 14:50
 0  234
134 रक्त वीरों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को किया सम्मानित

अभिषेक सेठी। डंगार

घुमारवीं उपमण्डल के तहत रिम्पी नेकी सेवा समिति बधाघाट द्वारा सोमवार को आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में करीब 134 रक्तवीरों ने रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन बधाघाट निवासी राजेश पटियाल उनकी बेटी रिंकी पटियाल की याद में करवाते आ रहे हैं। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय बजरंग दल युवक मंडल के साथ-साथ महिला मंडल कठलग भी अपना अहम योगदान देते आ रहे हैं।

गौर हो कि करीब आठ वर्ष पहले बधाघाट गांव की रिम्पी पटियाल का महज 14 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 26 अगस्त को रिंकी पटियाल की पुण्यतिथि मनाई जाती है।रिम्पी पटियाल बीमारी से ग्रस्त थी। रिम्पी के निधन के बाद परिजनों सहित अन्य लोगों ने रिम्पी सेवा समिति का गठन किया। जिसके बाद लगातार हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही समिति द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाता रहा है। सोमवार को बधाघाट में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में गांव के लोगों ने भरपूर सहयोग किया। रक्तदान महादान को सार्थक करते हुए पुरुषों सहित महिलाओं व युवतियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रक्त दान किया। इस दौरान सेवा समिति द्वारा फल, दूध, जूस बांटा गया। इस मौके पर राजेश पटियाल ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह केवल मानव ही दे सकता है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए इससे हम किसी की भी जान बचा सकते हैं।

इस मौके पर समिति की तरफ से रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर राजेश पटियाल, सुरेश पटियाल सहित स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐम्स अस्पताल बिलासपुर की टीम और बिलासपुर अस्पताल की टीम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0