राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 4 बच्चे स्काउट टेस्टिंग कैंप में रहे सफल
भारत स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन जिला हमीरपुर ने 15-19 जून को चंबोह में तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप आयोजित किया। इसमें नादौन के चार स्काउट्स ने भाग लिया और सफल हुए। प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद ने उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
भारत स्काउट एवं गाइड ऐसोसिएशन जिला हमीरपुर द्वारा तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबोह जिला हमीरपुर में संपन्न हुआ|। यह पांच दिवसीय टेस्टिंग कैंप 15 जून से 19 जून तक चला। इसमें पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के चार स्काउट अरुण कुमार, आशीष कुमार, अनिल सिंह तथा आदित्य ने स्काउट मास्टर सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में भाग लिया और यही 4 बच्चे परीक्षा में सफल रहे। इन सफल रहे स्काउट को प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस प्रकार के कैंप में रहकर छात्र अनुशासन, भाईचारा, सहनशीलता, आपसी समझ, मिलजुल कर रहना, इकट्ठे काम करना, संयम आदि बातें सीखते हैं जो कि भविष्य में उन्हें अच्छा नागरिक बनने में सहायता करती हैं। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों से आह्वान किया कि सभी छात्र इस प्रकार के स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।
What's Your Reaction?






