काँगड़ा और शिमला के बीच एक दिवसीय मुकाबला हुआ संपन्न

कांगड़ा ने शिमला को 132 रनों से हराकर अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता जीती

Jun 7, 2024 - 22:44
 0  198
काँगड़ा और शिमला के बीच एक दिवसीय मुकाबला हुआ संपन्न

रूहानी नरयाल। नादौन 

 

काँगड़ा और शिमला के बीच एक दिवसीय मुकाबला हुआ सम्पन  

अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में शुक्रवार को एक दिवसीय अंतर जिला अंडर 23 वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता कांगड़ा तथा शिमला के बीच हुआ। जिसमें कांगड़ा ने शिमला को 132 रनों से हरा दिया। शिमला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसी बीच कांगड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन बनाए । जिसमें काँगड़ा की और से प्रबल प्रताप सिंह ने 102 रन बनाए जबकि उज्ज्वल ने 71 तथा सोहम मिश्रा ने 22 रनों का योगदान दिया। शिमला की ओर से अदिल ने 2 तथा अरमान, योगदीप व अनुराग ने एक एक विकेट हासिल किए । एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। जीत के लिए 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिमला की टीम 36.4 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें नमन वर्मा ने 62, अनुराग ने 25 तथा योगदीप ने 24 रनों का योगदान दिया। कांगड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 3, प्रबल प्रताप सिंह व हर्षित ने दो दो, अरशद, अगम कहलों और ऋतिक ने एक एक विकेट हासिल किया। अंत में कांगड़ा की टीम ने 132 रनों से जीत दर्ज की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0