सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगू में गाइड्स के लिए लगाया गया विशेष शिविर
कांगू स्कूल में गाइड्स शिविर का समापन, प्रधानाचार्य मदन लाल ने प्रोत्साहित किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कांगू में गाइड्स के लिए लगाए गए विशेष शिविर सोपान का विधिवत समापन आज हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मदन लाल बनयाल ने अपने संबोधन में उपस्थित गाइड्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्काउट एंड गाइड के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इससे पूर्व कांगू स्कूल की प्रधानाचार्य शकुंतला पाटियाल ने स्टाफ सहित मदन लाल का भव्य स्वागत किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 358 गाइड्स ने प्रशिक्षण ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान गाइड्स को फ्लैग सेरिमनी, मार्च पास्ट तथा विभिन्न खेलों सहित अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी गई । शिविर के बारे में वंशिका ने जानकारी दी। जबकि प्रवीण जम्बाल ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट पड़ी। प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षकों मोनिका बन्याल, प्रवीण परिहार, रीना, माया देवी, सुनीता, आशा तथा संतोष की भी सराहना की
What's Your Reaction?






