बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी काम रुके हुए हैं उन्हें जल्द करवाया जाएगा पूरा: पवन कालिया
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आज कठियाना पंचायत के गोड़ी व सोहारी पँचायत में सुभाष ढटवालिया के साथ ब्लॉक अध्यक्ष
अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आज कठियाना पंचायत के गोड़ी व सोहारी पँचायत में सुभाष ढटवालिया के साथ ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश सचिब कमल पठानियाँ, नरेश लखनपाल, डैनी जस्वाल, सुनील खरियाल, विपन ढटवालिया, विजय,सतीश,अजय लखनपाल, राहुल, काकू, अजय कालिया, राजेश आनन्द, संतोष पठानियाँ,अमर सिंह आदि लोगों से मिले।
लोगों से मिलते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के जितने भी कार्य रुके हुए हैं उन्हें अचार सहिंता के समाप्त होते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। साथ ही सलौनी कठियाना सड़क जो काफ़ी वर्षों से बहीं कठियाना के पास ही रुकी हुई है उसे वाया पपलोहल बल्ला होते हुए धँगोटा तक लिंक करवाया जाएगा। ताकि बरसात में बसें बन्द हो जाती हैं जिससे यहाँ के लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यहाँ की आवाजाही बिल्कुल बन्द हो जाती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0