डंगार क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के आतंक से बचने को उठाए कदम

घुमारवी उपमंडल के डंगार क्षेत्र में बेसहारा घुम रहे पशुओं के आंतक से सहमे लोगों को डंगार व्यापार मंडल प्रधान संदीप जसवाल ने सोमवार को पशुपालन विभाग के साथ मिलकर बैलो की नसबंदी व नुकीले सींगों को छोटा किया।

Aug 12, 2024 - 20:58
 0  306
डंगार क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के आतंक से बचने को उठाए कदम
डंगार क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के आतंक से बचने को उठाए कदम

अभिषेक सेठी। डंगार चौक 

घुमारवी उपमंडल के डंगार क्षेत्र में बेसहारा घुम रहे पशुओं के आंतक से सहमे लोगों को डंगार व्यापार मंडल प्रधान संदीप जसवाल ने सोमवार को पशुपालन विभाग के साथ मिलकर बैलो की नसबंदी व नुकीले सींगों को छोटा किया। 

बता दें कि डंगार मे बेसहारा बैलो का आतंक कुछ ऐसा हो गया था कि जो भी उनके सामने आता उसे मारने पर उतारू हो जाते थे। कुछ दिन पहले ही डंगार निवासी देशराज जो खेतो मे काम कर रहा था उस पर बैल ने हमला कर घायल कर दिया था व पिछले दिन एनएच 103 पर चलते वाहन के सामने आकर वाहन चालक अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। इन खूंखार बैलों से लोग दशहत में थे। बीते दिनों में यह बेसहारा बैल अब तक कई ग्रामीणों को घायल कर चुके हैं।

इन सब मामलो को देखते हुए डंगार चौक व्यापार मंडल प्रधान संदीप जसवाल ने पशुपालन विभाग को सुचित किया गया। जिसमे आज SVO [Senior Vatenary officer] रविन्द्र कुमार ने तुरंत एक्सन मोड मे आज शनिवार को विभाग की टीम के चिकित्सक व सहायक डंगार चौक में पहुंच कर इन बेसहारा पशुओं की नसबंदी और नुकेले सिगों को छोटा किया। इस काम के लिए प्रगति समाज सेवा समिति भगेड के प्रधान सुनील कुमार भी डंगार चौक पहुंचे व स्थानीय लोग अमरसिंह, मदन लाल, राजेंद्र कुमार, प्रीतम, सतपाल, रजीव व अन्य लोगो ने बेसहारा बैलो को पकडने मे सहायता की। पशुओ को किसने छोड़े हैं इसकी पड़ताल की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा इन बेसहारा पशुओं को रखने के लिए न तो कोई गोसदन है और न ही इनके उचित रखरखाव के लिए जगह है। 

ग्रामीणों ने इन बेसहारा पशुओं को उचित जगह देने की भी मांग की है।पिछले कई महीनों से डंगार चौक के लोग बेसहारा खूंखार बैल दिन-प्रतिदिन बढ़ रही संख्या से परेशान हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने स्थानीय पंचायत व विधायक से भी इन खूंखार बेसहारा बैलो को यहा से हटाने की मांग कर चुके हैं। परंतु को हल नही निकल पाता। आखिर कब तक लोग इनकी मार से घायल होते रहेंगे और अपनी जान से हाथ धोते रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0