बदारन स्कूल में मनाया वार्षिक वितरण समारोह ,मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदारन में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदारन में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल से सेवानिवृत वरिष्ठ अधीक्षक भागीरथ शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रदेश परिवहन विभाग के सदस्य सुनील बिट्टू व सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य मदनलाल डोगरा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। तीनों अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को कड़ी मेहनत करने के प्रति जागरूक किया। भागीरथ शर्मा ने स्कूल के विकास के लिए ₹11,000 तथा मदनलाल डोगरा ने 5100 की धनराशि भेंट की। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरदीप ठाकुर ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। जानकारी देते हुए स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता विजय सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक परिस्थितियां प्रस्तुत की। वहीं अंत में मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
What's Your Reaction?






