25 फरवरी को मनाया जाएगा कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन
दी करौर कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन 25 फरवरी को शिव मंदिर के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे मनाया जाएगा।

रूहानी नरयाल। नादौन
दी करौर कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का वार्षिक साधारण अधिवेशन 25 फरवरी को शिव मंदिर के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे मनाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि वार्षिक साधारण अधिवेशन की अध्यक्षता डॉक्टर मेहर चंद सभा प्रधान करेंगे। उन्होंने बताया की साधारण अधिवेशन में ऑडिट नोट वर्ष 2023 का अवशेष पत्र पढ़कर सुनाया जाएगा साथ ही आगामी वर्ष के कार्यों की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। उन्होंने सभा वार्षिक साधारण अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है।
What's Your Reaction?






