पांचवीं बार हमीरपुर के सांसद बने अनुराग ठाकुर
भाजपा के पूर्व एवं वरिष्ठ नेता विजय अग्निहोत्री ने अनुराग ठाकुर को लगातार पांचवीं बार हमीरपुर से सांसद बनने पर बधाई दी है।

भाजपा के पूर्व एवं वरिष्ठ नेता विजय अग्निहोत्री ने अनुराग ठाकुर को लगातार पांचवीं बार हमीरपुर से सांसद बनने पर बधाई दी है। उन्होंने नादौन विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को भी इस जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के होते हुए भी अनुराग ठाकुर को जिस लीड से जीत मिली है वह भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन-रात मेहनत का ही परिणाम है क्योंकि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत करके घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां व जन हितकारी योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक किया और लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए कहा। विजय अग्निहोत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के सारे मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद से ही अनुराग ठाकुर लगातार पांचवीं बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बने हैं वही केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनने जा रही है।
What's Your Reaction?






