3 नवंबर से शुरू होगी एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप, देश-विदेश की 24 टीमों ने करवाया पंजीकरण 

3 नवंबर से नादौन में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ पर्यटन विभाग के चैयरमैन रघुवीर बाली करेंगे।

Nov 1, 2023 - 17:05
 0  144
3 नवंबर से शुरू होगी एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप, देश-विदेश की 24 टीमों ने करवाया पंजीकरण 

रूहानी नरयाल।  नादौन

3 नवंबर से नादौन में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ पर्यटन विभाग के चैयरमैन रघुवीर बाली करेंगे। नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के तत्वाधान में करवाई जा रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश-विदेश की कुल 24 टीमों ने पंजीकरण करवा लिया है, जबकि अभी कुछ और टीमों द्वारा पंजीकरण करवाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ नादौन के रामलीला मैदान में होगा। पतन से चंबा पतन तक करीब 12 किलोमीटर के ट्रैक को इसके लिए चुना गया है। 
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे रघुवीर बाली हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता आरंभ करेंगे। जिसमें सबसे पहले महिला मैराथन होगी, जबकि एक से चार बजे तक अभ्यास सत्र होगा। उन्होंने बताया कि कजाकिस्तान की महिला, पुरुष व मिक्स दो टीमें जबकि नेपाल और भूटान की महिला, पुरुष तथा मिक्स तीन टीमें, कर्नाटक, असम, सिक्किम, उत्तराखंड की तीन तीन तथा पर्वतारोही संस्थान मनाली की महिला, पुरुष व मिक्स दो टीमें इसमें भाग ले रही हैं। इसके अलावा भारतीय सेना पुरुष की तीन, भारतीय वायुसेना, जम्मू कश्मीर, असम व सिक्किम पंजाब तथा हिमाचल राफ्टिंग संगठन की पुरुषों की एक-एक टीम इसमें भाग ले रही है।
 उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, केरल तथा कर्नाटक राज्य की सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके ठहरने की व्यवस्था नादौन, ज्वालामुखी तथा हमीरपुर के होटलो में की गई है। चंदेल ने बताया कि खिलाड़ियों के आने का सिलसिला आरंभ हो चुका है। जिनका स्वागत पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0