बिझड़ी में आयुष विभाग ने 400 लोगों का किया चेकअप
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को बिझड़ी के ताल स्टेडियम में आयोजित, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग ने निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा से शिविर लगाया ।
बिझड़ में आयुष विभाग ने 400 लोगों का किया चेकअप
अनिल कपलेश। बड़सर
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को बिझड़ी के ताल स्टेडियम में आयोजित, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग ने निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा से शिविर लगाया । जिसमें जिलाधिकारी आयुष डॉक्टर देशराज वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस शिविर में डॉक्टर विशाल भाटिया, डॉक्टर जगतार सिंह, डॉक्टर शिप्रा, डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर अंकुश, डॉक्टर प्रशांत एवं एपीओ विकास राजेंद्र धर्मपाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
What's Your Reaction?






