14 फरवरी को मोनी बाबा की कुटिया में मनाया जाएगा बसंत पंचमी का त्यौहार
नादौन क्षेत्र के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल मोनी बाबा की कुटिया में बसंत पंचमी का त्यौहार 14 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन क्षेत्र के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल मोनी बाबा की कुटिया में बसंत पंचमी का त्यौहार 14 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर प्रभारी डॉक्टर रतन चंद शर्मा ने बताया की कुटिया में आज से आरंभ हुए रामचरितमानस के अखंड पाठ का भोग कल बुधवार सुबह 7:00 बजे डाला जाएगा। हवन यज्ञ के बाद पंचदेव पूजन तथा सुबह 8:30 बजे सरस्वती पूजन होगा। इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम की 1000 नामावली से सर्वे भवंतु सुखिना के अतिशय भाव पूरित आध्यात्मिक मनोजगत में रमन हेतु पुष्पांजलि से रमन बिहारी का अर्पण किया जाएगा और विधि व्रत पूजा अर्चना होगी।
What's Your Reaction?






