बेला बचाओ संघर्ष समिति ने तहसीलदार माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
शहर के साथ सटी बेला पंचायत को नगर परिषद के साथ जोड़ने के प्रयास पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
शहर के साथ सटी बेला पंचायत को नगर परिषद के साथ जोड़ने के प्रयास पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। बेला बचाओ संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त करते हुए तहसीलदार नादौन रोहित कंवर के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा है। संघर्ष समिति के प्रधान विपिन कुमार एवं उप प्रधान पवन शर्मा ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि बेला पंचायत एक ऐतिहासिक पंचायत है इस पंचायत का इतिहास महाराजा संसार चंद कटोच वंश से जुड़ा हुआ है अगर इस पंचायत को नगर परिषद से जोड़ा जाएगा तो बेला गांव का इतिहास ही मिट जाएगा उसके साथ-साथ गांव के अधिकांश लोग किसान हैं जो बहुत ही मुश्किल से परिवार का पालन पोषण करते हैं। अगर इन लोगों को नगर परिषद में जोड़ दिया जाएगा तो इन्हें गृह कर देना कठिन होगा। वहीं मनरेगा के सहारे अपनी रोजी रोटी कमा रहे लोगों का चूल्हा बंद हो जाएगा।उन्होंने कहा कि लोग नगर परिषद बनाने का विरोध नहीं कर रहे बल्कि चाहते हैं कि बेला पंचायत भी बची रहे। लोगों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि गांव वासियों के हितों को ध्यान में रख कर निर्णय लिया जाए और इस ऐतिहासिक गांव के आस्तित्व को बचाया जाए। इस अवसर पर रजनीश कुमार, दिलबाग सिंह, अजय ठाकुर, स्वरूप कुमार, धर्मचंद, चमन लाल, संजय कुमार, बलबीर सिंह, रसिल चंद, सेठी कुमार, राजेश कुमार, महेंद्र सिंह, गगन सिं,ह परमिंदर, चंद कुमार, जनक सिंह, सरदारी लाल, कुलदीप कुमार, रविंद्र कुमार, सुभाष चंद्, हरभजन सिंह आदि सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






