नादौन के बेला गांव में मकर सक्रांति के दिन होगा भंडारा
नादौन के साथ सटे बेला गांव के वार्ड नंबर एक मोक्ष धाम महाकाल मंदिर में आज रविवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के साथ सटे बेला गांव के वार्ड नंबर एक मोक्ष धाम महाकाल मंदिर में आज रविवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जानकारी देते हुए आयोजक ध्यान सिंह एवं उनकी पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि अपनी स्वर्गीय माता एवं पिता ईश्वर दास तथा प्रभादेवी की याद में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सबसे पहले मोक्ष धाम महाकाल मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है रविवार को मंदिर में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।
What's Your Reaction?






