धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम मेंं भाजपा करेगी सुधीर शर्मा का स्वागत
28 मार्च को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम मेंं सुधीर शर्मा का भव्य स्वागत होगा। जोरावर में होने वाले भव्य समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
28 मार्च को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम मेंं सुधीर शर्मा का भव्य स्वागत होगा। जोरावर में होने वाले भव्य समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को धर्मशाला में जिला भाजपा ने बैठक में इसका प्लान बनाया गया है। भाजपा के कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को धर्मशाला में इसकी जानकारी दी। भाजपा ने विधानसभा के उपचुनाव के लिए मंगलवार को ही सुधीर शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस से बागी होने और अयोग्य घोषित होने के बाद भाजपा में शामिल हुए तीनों पूर्व विधायक यानी राजेंद्र राणा, इंद्रदत लखनपाल और आशीष शर्मा 31 दिनों बाद गुरुवार 28 मार्च को वापस अपने गृहक्षेत्र में आ रहे हैं। तीनों की वापसी पर सबकी नजरें रहेंगी। 28 मार्च को उपचुनावों की तस्वीर कुछ हद तक साफ़ हो जाएगी। भाजपा ज्वाइन करने वाले तीनों नेताओं का जो शेड्यूल आया है उसमें राणा का अणु में, लखनपाल का गलु में, आशीष का उखली में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
What's Your Reaction?






