बूणी गांववासियों ने एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र
विकासखंड नादौन के बूणी गांव निवासियों ने उनके गांव के लिए विशेष तौर पर बनाए गए पेयजल टैंक से कुछ लोगों द्वारा जबरन कनेक्शन ले लेने पर आपत्ती जताई है।

रूहानी नरयाल। नादौन
विकासखंड नादौन के बूणी गांव निवासियों ने उनके गांव के लिए विशेष तौर पर बनाए गए पेयजल टैंक से कुछ लोगों द्वारा जबरन कनेक्शन ले लेने पर आपत्ती जताई है। इसके लिए ग्रामीणों ने एसडीएम अपराजिता चंदेल को शिकायत पत्र सौंपा है। वार्ड पंच लीला देवी सहित ग्रामीण रक्षा देवी, सरोज, नीना, निशा, कंचन, अनीता, उषा, सुमन, सपना, चंचल, शशि, अर्चना, रमा, अनीता सहित अन्य लोगों ने एसडीएम को बताया कि उनके गांव में हमेशा पेयजल किल्लत रहती थी परंतु कुछ समय पूर्व गांव वालों ने पेयजल टैंक बनवाने के लिए अपनी भूमि दान में देकर इसे बनवाया था। टैंक बनने के बाद उनके गांव की पेयजल समस्या काफी हद तक हल हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने विभाग से अनुमति लिए बिना जबरन पानी के कनेक्शन ले लिए हैं। लोगों ने बताया कि अब गर्मियों का मौसम आ रहा है। इसलिए उन्हें आशंका है कि फिर से गांव में पेयजल किल्लत हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि जबरन कनेक्शन लेने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए तथा उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि विभाग को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






