सिरमौर को हराकर उना के लिए खुले सेमीफाइनल के दरवाजे़
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत ऊना और सिरमौर के मध्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऊना ने एक पारी और 222 रन से सिरमौर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत ऊना और सिरमौर के मध्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऊना ने एक पारी और 222 रन से सिरमौर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब ऊना का मुकाबला सेमीफाइनल में कांगड़ा के साथ होगा। मैच के तीसरे दिन बुधवार सुबह जब ऊना ने पहली पारी के अपने पिछले स्कोर पांच विकेट पर 516 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो 145 ओवर में 540 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई। सिरमौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु प्रताप ने 6, सौरव ने तीन तथा दीक्षित ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरमौर की टीम ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 56 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाए। जिसमें रोहित ने नाबाद 109 रन तथा तनुज ने नाबार्ड 66 रनों का योगदान दिया। सिरमौर ने अपनी पहली पारी में 128 रन बनाए थे वहीं ऊना की ओर से महेश व रितिक ने एक-एक विकेट लिया। मैच ड्रा हो गया परंतु पहली पारी की लीड के आधार पर ऊना ने एक पारी और 222 रनों से सिरमौर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में ऊना का मुकाबला कांगड़ा से होगा।
What's Your Reaction?






