नादौन में पंचायतों के विकास कार्य बने चुनौती, सरकार से खनन पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग
नादौन के विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के संचालन में कई समस्याएँ आ रही हैं, और पंचायतों में बची हुई विकास कार्यों की धनराशि को खर्च करने के संबंध में

रूहानी नरयाल, नादौन
नादौन के विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के संचालन में कई समस्याएँ आ रही हैं, और पंचायतों में बची हुई विकास कार्यों की धनराशि को खर्च करने के संबंध में गतिमान विचारधारा की तलाश है। पूर्व में, प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. गोपाल गौतम द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और बची हुई धनराशि को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
हालांकि क्षेत्र के लोगों धनीराम, रामलाल, मंसाराम, जोगिंदर पाल, अजय शर्मा, मनोज कुमार, विजय शर्मा, मस्तराम आदि ने कहा कि सरकार ने निर्माण सामग्री की लिस्ट तथा किसी भी प्रकार के खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। जिससे पंचायतों में सरकारी व निजी निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। यदि निर्माण सामग्री नहीं मिलेगी तो विकास कार्य कैसे पूरे होंगे। नादौन की विभिन्न पंचायत के पास अभी भी विकास कार्यों के लिए आई काफी राशि भी बची हुई है। करीब आधा दर्जन पंचायतें तो ऐसी हैं जहां 50 लाख रुपए से अधिक राशि प्रति पंचायत पेंडिंग पड़ी है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि प्रतिबंध को हटाया जाए ताकि निर्माण कार्य पूरे हो सकें और लोगों को राहत मिल सके, तभी पंचायतों में पेंडिंग पड़ी धनराशि भी खर्च हो सकेगी।
What's Your Reaction?






