इंस्पॉयर अवार्ड के लिए चयनित हुई चौकाठ स्कूल की छात्रा
नादौन के साथ सटे ज्वालामुखी उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय चौकाठ की छात्र का चयन इंस्पॉयर अवार्ड के लिए हुआ है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के साथ सटे ज्वालामुखी उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय चौकाठ की छात्र का चयन इंस्पॉयर अवार्ड के लिए हुआ है। जिससे विद्यालय सहित पूरे गांव में प्रसन्नता है। वसंत पंचमी के अवसर पर चौकाठ स्कूल की छात्रा अंतिमा ने इंस्पायर अवार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर अपने स्कूल व अपने माता पिता की नाम ऊंचा किया है। जानकारी देते हुए स्कूल की मुख्याध्यापिका सोनिया दीवान ने बताया कि पूरे ज्वालामुखी उपमंडल के दो ही स्कूल इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुए है जिस में एक स्कूल राजकीय उच्च विद्यालय चौकाठ है। उन्होंने इसका श्रेय स्कूल की साइंस अध्यापिका अनुपम सिंह रियालच के साथ साथ समस्त अध्यापकों को दिया है। इस अवसर पर सोनिया दीवान व पंचायत प्रधान शशि बाला ने मेडल पहनकर अंतिमा को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
What's Your Reaction?






