मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज जारी करके लिया ऐतिहासिक निर्णय: इंद्र दत्त लखनपाल

शनिवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने

Dec 2, 2023 - 17:59
 0  234
मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज जारी करके लिया ऐतिहासिक निर्णय: इंद्र दत्त लखनपाल

अनिल कपलेश। बड़सर 
शनिवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बरसात के मौसम में आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की राहत एवं पुनर्वास के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की अधिक से अधिक मदद के लिए मुख्यमंत्री ने राहत मैनुअल में बहुत बड़ा बदलाव करके राहत राशि में कई गुणा बढ़ोतरी की है। आपदा से पूरी तरह तबाह हो चुके मकानों के निर्माण के लिए अब 7-7 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए भी एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार दुकान या ढाबा और गौशाला के लिए भी एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। 
वार्षिक उत्सव के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यवस्था परिवर्तन करने जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में कड़ी मेहनत करें और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले विधायक ने स्कूल परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा इसमें प्रदर्शित किए गए विभिन्न मॉडलों व अन्य उत्पादों की सराहना की। स्कूल के प्रिंसिपल मुश्ताक मोहम्मद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, डॉ देशराज, व्यापार मंडल प्रधान सन्नी शर्मा, बीडीसी सदस्य विनोद कुमार, प्रधान शरण प्रसाद, कुलहेड़ा के प्रधान इंद्रजीत सिंह, स्थानीय नगर पंचायत के पार्षद बलदेव राज, राकेश पटियाल, राजेश ठाकुर, बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के सदस्य सुशील शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0