मिहाड़ा स्कूल में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की हुई शुरुआत

राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की शुरुआत की गई।

Aug 28, 2024 - 16:18
 0  234
मिहाड़ा स्कूल में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की हुई शुरुआत

अभिषेक सेठी। डंगार चौक

राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की शुरुआत की गई। हिमाचल प्रदेश में सत्र 2024- 25 से सरकारी पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण में बृद्धि करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना को शुरू किया गया। इसके आदेश प्राप्त होने के पश्चात राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम जिला बिलासपुर में इस योजना को विधिवत शुरू किया गया। विद्यालय स्तर पर इस योजना का शुभारंभ मुख्य अध्यापिका प्रेमलता की देखरेख में किया गया । विद्यालय में कार्यरत अध्यापक खूब सिंह ने बच्चों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इस योजना को विद्यालय स्तर पर लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया । 

विद्यालय स्तर पर इस योजना के लागू होने से बच्चों के शारीरिक विकास और पोषण में वृद्धि होगी। जैसे की कहावत है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है इसलिए विद्यालयों में इस योजना के शुरु होने से बच्चों को स्वास्थ्य लाभ तो होगा ही लेकिन उससे उनके बौद्धिक विकास में भी वृद्धि होगी। इस योजना को शुरू करने के लिए अभिभावकों में भी उतना ही उत्साह है जितना बच्चों और अध्यापकों में। विद्यालय परिवार की तरफ से समस्त स्कूल प्रबंधन समिति, अध्यापक वर्ग एवं बच्चों ने हिमाचल प्रदेश सरकार का इस योजना को लागू करने के लिए धन्यवाद किया ।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूजा शर्मा , पूजा कुमारी , रीना कुमारी , देव कांति कल्पना , पूजा देवी , अंजना कुमारी, पिंकी देवी, विक्रम, रितिका ,ममता कुमारी ,प्रियंका ,ममता ,रुचिका ,ममता शर्मा और समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0