हमीरपुर प्रवास के दौरान CM सुक्खू ने नादौन में डीएसपी कार्यालय और राजस्व सदन का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री सुक्खू ने नादौन में डीएसपी कार्यालय व राजस्व सदन का लोकार्पण किया, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

रूहानी नरयाल। नादौन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर प्रवास के दौरान सोमवार शाम के समय नादौन पहुंचे। नादौन पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी की अगुवाई में नगर परिषद तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का इन्द्रपाल चौक पर भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने दमकल विभाग के कार्यालय के निकट डीएसपी नादौन के कार्यालय सहित राजस्व विभाग के राजस्व सदन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के उपरांत सुखविन्द्र सुक्खू सीधे बस अड्डा के साथ सटे इन्द्रपाल चौक पर स्थित क्रांतिकारी इन्द्रपाल के प्रतिमा परिसर के चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्होंने रिपेयर वर्क को लेकर निर्देश दिए। इसी स्थल के साथ निर्माणाधीन स्पोर्टस कम्पलैक्स का भी सुक्खू ने बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौका पर ही अधिकारियों तथा निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों को भी सख्त आदेश देते हुए कहा कि परिसर निर्माण में गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए उन्होंने निर्माण सामग्री के साथ भी किसी तरह का का समझौता ना करने के कड़े आदेश दिए। गौर हो कि मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर तक सेरा विश्राम गृह में ही सकेंगे। इस अवसर पर ज्वालामुखी के विद्यायक संजय रत्तन, कांग्रेस नेता डॉ पुष्पिंदर शर्मा, सहित स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपास्थित रहे।
What's Your Reaction?






