डिपुओं में नहीं मिल रहा पूरा राशन उपभोक्ता हो रहे परेशान
जिले में सरकारी डिपुओं में आटे की सप्लाई नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिले में सरकारी डिपुओं में आटे की सप्लाई नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। डिपुओं में पूरा राशन नहीं मिल रहा है। डिपुओं को मात्र 15 से 20 कट्टे ही दिए जा रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को खाली लौटना पड़ रहा है। बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर यह समस्या शहरी और ग्रामीण इलाकों के डिपुओं में सामने आ रही है। उपभोक्ता मोहर सिंह, निका राम, प्रेम लाल, सुरेंद्र सिंह तथा उगम राम ने कहा कि आटे के साथ उन्हें तेल भी नहीं मिला है और इसके लिए वे डिपुओं का एक सप्ताह से बार-बार चक्कर लगा रहे हैं।
What's Your Reaction?






