लगातार बहता सीवरेज का पानी बना लोगों की परेशानी 

धर्मशाला के चीलगाड़ी में बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज की गंदगी सड़क पर बहने से वहां पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Jan 29, 2025 - 13:59
 0  144
लगातार बहता सीवरेज का पानी बना लोगों की परेशानी 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

धर्मशाला के चीलगाड़ी में बोर्ड कॉलोनी में सीवरेज की गंदगी सड़क पर बहने से वहां पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि पिछले दो हफ्तों से सीवरेज की गंदगी कॉलोनी के गेट से होते हुए सड़क पर बह रही है। इससे कॉलोनी के आने जाने वाले लोगों और कर्मचारियों को गंदगी के बीच से जाना पड़ रहा हैं।

इसी बीच स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुनील शर्मा और कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है। इस पर जलशक्ति विभाग धर्मशाला के अधीशासी अभियंता सुमित कटोच ने कहा कि कर्मचारियों को मौके का जायजा लेकर समस्या का हल करने के आदेश दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0