ढगवार-बाघनी और चैतड़ू व बगली की 4 कूहलें जाइका प्रोजेक्ट में शामिल : देवेंद्र जग्गी

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला विधानसभा हलके के हजारों लोगों को बड़ी सौगात प्रदान कर दी है।

Jan 29, 2025 - 17:43
 0  144
ढगवार-बाघनी और चैतड़ू व बगली की 4 कूहलें जाइका प्रोजेक्ट में शामिल : देवेंद्र जग्गी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला विधानसभा हलके के हजारों लोगों को बड़ी सौगात प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए वादे को पूरा करते हुए चार कूहलों को जाइका परियोजना में शामिल किया है। इससे करीब 25 हजार कनाल जमीन सिंचित होगी। यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने मीडिया को लैटर जारी करते हुए बताया कि इन कूहलों के नाम साब कूहल, डगुल कूहल, मोमण कूहल व जमघट कूहल हैं। साब कूहल सिद्धबाड़ी क्षेत्र में मनूणी खड्ड से निकलती है। बाघणी समेत निचले हजारों कनाल क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करते हुए यह कूहल मनूणी खड्ड की सहायक खड्डों के जरिए फिर से उसी में समा जाती है। इस कूहल के जाइका में बनने से हजारों किसानों को समय पर सिंचाई के अलावा पर्यावरणीय संतुलन कायम होगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने आगे बताया कि ढगवार के निकट मांझी खड्ड से निकलने वाली डगुल कूहल ढगवार, घणा, अनसोली आदि क्षेत्रों की हजारों कनाल जमीन को सिंचित करती है। मांझी से निकलने के बाद यह घुरलू नाला को रिचार्ज करती है। वहां से यह कूहल के जरिए कई क्षेत्रों को 12 माह सिंचित करती है। इस कूहल को भी जाइका प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इसी कूहल के साथ घुरलू नाला से मोमण कूहल निकलती है। इस कूहल से बगली, घणा, अनसोली, जमानाबाद तक छह हजार कनाल से ज्यादा जमीन सिंचित होती है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने आगे बताया कि चैतड़ू पंचायत के तहत चरान खड्ड से निकलने वाली जमघट कूहल को भी जाइका परियोजना में शामिल किया गया है। यह कूहल चैतड़ू पंचायत के वार्ड एक बनवाला क्षेत्र से चरान खड्ड से निकलते हुए चैतड़ू में हजारों कनाल जमीन को सिंचित करती है। उसके बाद यह सराह खड्ड को रिचार्ज करते हुए ढुगियारी तक अपना पानी पहुंचाती है। कई हजार कनाल जमीन इस पर निर्भर है। देवेंद्र जग्गी ने इन कूहलों की दशा सुधारने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0