हमीरपुर में जल्द शुरू होगा जिला स्तरीय वैटर्न बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज़
जिला स्तरीय वैटर्न बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हमीरपुर में आगामी 7 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जा रहा है।

रूहानी नारयल। नादौन
जिला स्तरीय वैटर्न बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हमीरपुर में आगामी 7 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जा रहा है। यहां जानकारी देते हुए हमीरपुर बैडमिंटन संघ के सचिव शम्मी सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के मिश्रित, युगल एवं एकल मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 35 वर्ष वर्ग के 1988, 40 वर्ष वर्ग के 1983, 45 वर्ष वर्ग के 1978, 50 वर्ष वर्ग के 1973, 55 वर्ष वर्ग के 1968, 60 वर्ष वर्ग के 1963, 65 वर्ष वर्ग के 1958 को जन्मे या इससे पहले जन्मे हुए होने चाहिए। सभी प्रतिभागियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है l उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के रेफरी प्रदीप ठाकुर होंगे। सोनी ने आग्रह किया है कि जो भी प्रतिभागी एंट्री करवाना चाहता है वह प्रदीप ठाकुर 9418067099 और संजीव कुमार 9882200521के पास अपनी एंट्री निश्चित करवा सकते हैं।
What's Your Reaction?






