डॉक्टर तैनात तो कर दिए लेकिन वेतन के साथ- साथ अन्य सुविधाएं देना भूल गई सरकार 

नादौन में कुछ समय पहले सरकार द्वारा 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों के तैनाती तो कर दी गई थी परंतु तीन महीने से यह विशेषज्ञ अपने बेसिक वेतन का इंतजार कर रहे हैं।

Oct 31, 2023 - 18:36
 0  189
डॉक्टर तैनात तो कर दिए लेकिन वेतन के साथ- साथ अन्य सुविधाएं देना भूल गई सरकार 

रूहानी नरयाल।  नादौन

नादौन में कुछ समय पहले सरकार द्वारा 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों के तैनाती तो कर दी गई थी परंतु तीन महीने से यह विशेषज्ञ अपने बेसिक वेतन का इंतजार कर रहे हैं। शायद विभाग इन्हें वेतन देना ही भूल गया है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत इन्हें तैनात तो कर दिया गया, परंतु 3 माह से इन चिकित्सकों को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग वेतन नहीं दे पाया है। इतना ही नहीं नादौन अस्पताल परिसर में उनके ठहरने के लिए व्यवस्था तक नहीं है, जिसके कारण यह अपने स्तर पर किराए के भवन लेकर रह रहे हैं। अस्पताल भवन में ओपीडी के दौरान इन्हें बैठने तक की उचित सुविधा नहीं है। एक कमरे में दो दो डॉक्टर बिठाए जा रहे हैं, जिससे रोगियों को भी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और इन कमरों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। गौर हो कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के निर्देशानुसार कुछ समय पहले ही यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई थी, ताकि क्षेत्र भर के लोगों को राहत मिल सके और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सके। परंतु इन चिकित्सकों को विभाग द्वारा 3 माह से वेतन न उपलब्ध करवाने से विशेषज्ञों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में बी एम ओ डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि आवास परिसरों की मरम्मत करवाई जा रही है और शीघ्र इन्हें डॉक्टर को आवंटित किया जाएगा। वेतन बारे उन्होंने बताया की समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0