31 मार्च को डॉ. नरेश प्रोफेसर के पद से होंगे सेवानिवृत
अध्यापन के क्षेत्र में लगभग 35 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद 31 मार्च को डीएवी कॉलेज कांगड़ा के केमेस्ट्री विभाग के अनुभवी व गुणी प्रोफेसर डॉ. नरेश सेवानिवृत्त होंगे।

सुमन महाशा। कांगड़ा
अध्यापन के क्षेत्र में लगभग 35 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद 31 मार्च को डीएवी कॉलेज कांगड़ा के केमेस्ट्री विभाग के अनुभवी व गुणी प्रोफेसर डॉ. नरेश सेवानिवृत्त होंगे। डीएवी कॉलेज कांगड़ा के प्रिंसिपल डॉ पटियाल के नेतृत्व में उन्हें सम्मान विदाई दी जाएगी।
डॉ. नरेश ने अपने कार्यकाल में बहुत ही कर्मठता और ईमानदारी से कार्य किया।हमेशा सत्य के पथ पर अग्रसर रहते हुए अपने 35 वर्ष के कार्यकाल के दौरान इन्होंने कई प्रतिभाओं को तराशा। इनके द्वारा तराशे गए हीरे आज उच्च पद पर आसीन होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सामाजिक क्षेत्र में भी हमेशा सक्रिय रहकर डा. नरेश घर बाहर अपना भरपूर योगदान देते रहे हैं। डॉ नरेश शर्मा की विशेषता रही है कि वह विद्यार्थियों के पक्ष में हमेशा आगे रहे हैं। जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए वे अतिरिक्त समय भी देते रहे हैं। घर व ऑनलाइन भी विद्यार्थियों के लिए हर समय उपलब्ध रहने वाले डॉ नरेश का मानना है कि यदि हमारे कुछ समय से किसी की समस्या का हल हो सकता तो उसकी मदद करनी चाहिए। डॉ नरेश का कहना है कि वे शिक्षा के दान को सर्वोत्तम मानते हैं और इसके लिए जीवन पर्यंत सक्रिय रहेंगे।
What's Your Reaction?






