बिना अनुमति सरकारी ज़मीन में बनाए नाले को किया बंद, पंचायत ने उपायुक्त से की शिकायत

विकासखंड नादौन की गोइस पंचायत प्रधान ने पंचायत की ओर से उपायुक्त  हमीरपुर को शिकायत पत्र भेज कर गांव के कुछ लोगों पर सरकारी भूमि में बनाए गए नाले को बिना किसी अनुमति के बंद करने का आरोप लगाया है।

Jan 28, 2024 - 21:05
 0  189
बिना अनुमति सरकारी ज़मीन में बनाए नाले को किया बंद, पंचायत ने उपायुक्त से की शिकायत

रूहानी नरयाल। नादौन 

विकासखंड नादौन की गोइस पंचायत प्रधान ने पंचायत की ओर से उपायुक्त  हमीरपुर को शिकायत पत्र भेज कर गांव के कुछ लोगों पर सरकारी भूमि में बनाए गए नाले को बिना किसी अनुमति के बंद करने का आरोप लगाया है। पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार का कहना है कि वर्ष 2021-22 में करीब अढाई लाख रुपए की लागत से गैर मुमकिन सरकारी भूमि पर ब्रह्दास की भूमि से सरवन कुमार के खेत तक एक नाले का निर्माण करवाया गया था। परंतु पंचायत के वार्ड तीन में स्थित इस नाले पर कुछ लोगों द्वारा बिना पंचायत की अनापत्ति प्रमाण पत्र के मार्ग पर निर्माण करवाया जा रहा है। इन लोगों द्वारा नाले को मिट्टी भरकर बंद कर दिए गया है और सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कार्य करवा रहे लोगों के पास यदि मार्ग निर्माण बारे कोई भी वैद्य दस्तावेज या विभाग की अनुमति हो तो उसकी जांच की जाए। उन्होंने आग्रह किया है कि यदि इन लोगों के पास कोई कोई दस्तावेज नहीं है तो इनके विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए कड़ी कार्यवाही की जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0