नादौन के बेला गांव में 2 जगह पेड़ गिरने व पोल टूटने से विद्युत् आपूर्ति हुई पूरी तरह बंद
बुधवार शाम को आए भयंकर तूफान से पेड़ और पोल टूटने के कारण बेला गांव और आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
रूहानी नरयाल। नादौन
बुधवार शाम को आए भयंकर तूफान की वजह पेड़ तथा पोल टूटने से बेला गांव तथा आसपास के क्षेत्र में करीब 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रही। बुधवार शाम करीब 5 बजे तूफान आया था जिसके चलते आपूर्ति बंद हो गई थी। जिसे वीरवार शाम तक बहाल किया जा सका। जानकारी के अनुसार सटे बेला गांव में स्थित एसडीएम कॉलोनी के पास एक बड़ा पेड़ विद्युत तारों के ऊपर गिर गया जिसके कारण इस क्षेत्र के काफी घर में विद्युत् आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं दूसरी ओर इसी क्षेत्र में विद्युत के दो पोल पूरी तरह से टूट गए जिससे यहां के अधिकांश भाग पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई। बुधवार शाम से ही बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे। इस संबंध में विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया कि तूफान के कारण पेड़ गिरने तथा पोल टूट जाने से यह बाधा उत्पन्न हुई है।
What's Your Reaction?






