ट्रांसफार्मर में आग लगने से गुल हुई बिजली बहाल कर दी गई

जंगल में आग से ट्रांसफार्मर और केबल को नुकसान, विद्युत आपूर्ति बाधित, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।

Jun 15, 2024 - 22:14
 0  252
ट्रांसफार्मर में आग लगने से गुल हुई बिजली बहाल कर दी गई

रूहानी नरयाल। नादौन 

अज्ञात लोगों द्वारा क्षेत्र भर में जंगलों के निकट लगाई जा रही आग फैलने से काफी नुकसान हो रहा है। नादौन के मांबाल घाट गांव में अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आग के कारण जंगल के पास लगाए गए ट्रांसफार्मर को काफी नुकसान पहुंचा है और उसकी केबल जलने से विभाग को भी आर्थिक हानि हुई है। ट्रांसफार्मर जलने से काफी दूर तक इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही परंतु विभाग के कर्मचारियों ने मुस्तैदी से काम करते हुए अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। पता चला है कि जैसे ही इस आग के कारण ट्रांसफार्मर की केबल जलते हुए लोगों ने देखा तो उन्होंने तुरंत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौका पर पहुंचे कर्मचारियों ने आपूर्ति बहाल करने का कार्य आरंभ कर दिया। लोगों ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाए जाने के कारण या हादसा हुआ है क्योंकि बढ़ते बढ़ते यह आग ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते कार्यवाही ना की होती तो नुकसान और अधिक हो सकता था। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जानबूझकर जंगलों में आग लगाने वाले लोगों की पहचान करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की केबल जल गई है परंतु इससे प्रभावित अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह से आग लगाने का आरोपी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0