चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मचारी मताधिकार से ना रहें वंचित: डीसी

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों, होमगार्डस तथा पुलिस के जवानों, सैनिकों तथा चुनावी डयूटी में रहने वाले एचआरटीसी के कर्मचारियों को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट, ईडीसी के माध्यम से मतदान की सुविधा का प्रावधान किया गया है

Mar 30, 2024 - 20:44
 0  279
चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मचारी मताधिकार से ना रहें वंचित: डीसी

मुनीश धीमान। धर्मशाला

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों, होमगार्डस तथा पुलिस के जवानों, सैनिकों तथा चुनावी डयूटी में रहने वाले एचआरटीसी के कर्मचारियों को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट, ईडीसी के माध्यम से मतदान की सुविधा का प्रावधान किया गया है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। इस के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में सुविधा केंद्र भी बनाए जाएंगे।

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पुलिस प्रशासन, एचआरटीसी प्रबंधन, होमगार्ड के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित चुनाव डयूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट तथा ईडीसी से मतदान सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। उन्होने कहा कि टोल फ्री 1950 पर भी वोटर जानकारियां हासिल कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम भी आरंभ किया गया है इसके तहत विभिन्न स्तरों पर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को पोलिंग बूथों पर पहुंचाने के लिए चुनाव विभाग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0