अत्याधिक सुविधाओं से लैस दमकल विभाग अग्निशमन भवन बनकर हुआ तैयार
हिमाचल प्रदेश में दमकल विभाग में पहला सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पाँच मंजिला अग्निशमन भबन बड़सर उपमण्डल के विझड़ी कस्बे में पाँच करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गया है।

अनिल कपलेश। बड़सर
हिमाचल प्रदेश में दमकल विभाग में पहला सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पाँच मंजिला अग्निशमन भबन बड़सर उपमण्डल के विझड़ी कस्बे में पाँच करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गया है। जिला हमीरपुर के बिझड़ी अग्निशमन केन्द्र में बड़सर का अधिकतर एरिया जँगलों से घिरा होने की बजह से यहाँ आग का ज्यादा खतरा रहता है।इसलिए अब जल्दी ही दमकल विभाग अपने सभी सुभिदाओं से लैस अपने इस भवन से लोगों को सेबायें देगा।
पूर्व में रहे काँग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के साथ साथ दमकल चौकी के प्रभारी रत्न चंद के अथक प्रयासों से कार्य प्रगति पर था। यहाँ बिजली के लोड़ के मद्देनजर अपना नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिये सुभाष ढटवालिया ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई थी जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभाग को पौने आठ लाख रुपये की राशि की स्वीकृति भी दे दी है । चौकी प्रभारी रत्न चन्द ने पुष्टि करते हुए बताया कि पौने आठ लाख रुपये की राशि हमारे पास पहुंच गई है। औऱ अब जल्दी ही अग्निशमन भवन में अपना ट्रांसफार्मर भी लग जायगा जिसके लगने से वोल्टेज की समस्या भी दूर हो जायेगी।
कालिया ने बताया कि जल्दी ही पूर्व में रहे काँग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया, ब्लॉक अध्यक्ष काँग्रेस संजय शर्मा के प्रयासों से मुख्यमंत्री इस आलीशान भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।
What's Your Reaction?






