राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में जीएवी स्कूल का छात्र अक्षित धीमान लेगा भाग 

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का छात्र अक्षित धीमान राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में भाग लेगा।

Nov 24, 2023 - 17:00
 0  549
राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में जीएवी स्कूल का छात्र अक्षित धीमान लेगा भाग 

सुमन महाशा । कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का छात्र अक्षित धीमान राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में भाग लेगा। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक एन आई टी हमीरपुर में होगा। जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के सीनियर सेकेंडरी वर्ग के मैथ्स ओलंपियाड में अक्षित ने दूसरा स्थान हासिल कर जीएवी स्कूल का नाम रोशन किया है । शाहपुर में 21 से 23 नवंबर तक हुई चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 10 ब्लॉक से हर वर्ग में तीन-तीन छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जीएवी स्कूल कांगड़ा से सात छात्र विभिन्न वर्ग में चयनित हुए थे। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने विजेता छात्र व जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीएवी के असली प्रेरणा स्रोत हमारे यही छात्र हैं जो बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में चमक बिखेर कर अन्य छात्रों में जीत का जज्बा पैदा करते हैं। मैथ विभाग के प्रभारी चंद्रभूषण शर्मा ने अक्षित को बधाई दी और एन आई टी हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने का आशीर्वाद दिया। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन शिक्षा विभाग व हिम कास्ट के सौजन्य से ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तर पर किया जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0