कांग्रेस की वजह से है हर्ष महाजन का वजूद: राजेश धर्माणी
सुक्खू सरकार के मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा के सांसद हर्ष महाजन को नसीहत देते हुए कहा है कि उनका आज जो भी वजूद है
अनिल कपलेश। बड़सर
सुक्खू सरकार के मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा के सांसद हर्ष महाजन को नसीहत देते हुए कहा है कि उनका आज जो भी वजूद है, वह कांग्रेस की वजह से ही है। वह कांग्रेस के नेता थे और कांग्रेस ने ही उनको मान सम्मान दिया है। अभी वह नए-नए भाजपा में गए हैं, इसलिए वह उनके नेताओं को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए तकनीकी शिक्षा एवं नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एसेट हैं। यही वजह है कि यहां पर भाजपा ने ऑपरेशन लोटस चलाया और प्रदेश की जनता ने उसे फेल कर दिया। उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया है।
यही वजह है कि आज हर्ष महाजन जैसे नेता हतोत्साहित हैं और कुछ भी बोल रहे हैं। प्रदेश के सांसदों को प्रदेश के हित में बात करनी चाहिए। हिमाचल के हितों की पैरवी दिल्ली में करनी चाहिए, ताकि प्रदेश के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके।
बिलासुपर की जनता खुश
राजेश धर्माणी ने कहा कि यह बिलासपुर की जनता के लिए खुशी की बात है कि सरकार का जश्र वहां पर हो रहा है। इसमें सरकार बताएगी कि उसने दो साल तक क्या कुछ किया है और अगले तीन साल का रोडमैप भी जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में होने वाले इस जश्न के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पार्टी व सरकार पूरी तरह से मैदान में डट जाएगी। यह कहलूर क्षेत्र में 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
बिजली बोर्ड में होंगे सुधार
राजेश धर्माणी उस कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष हैं, जो बिजली बोर्ड में सुधार करने को लेकर काम कर रहे हैं। सुझावों की सूची तैयार हो चुकी है और जल्दी ही सरकार को इसे सौंपा जाएगा। प्रदेश की जनता और उद्योगों को सस्ती बिजली दी जाए, इसको लेकर छोटे-छोटे प्रभावी कदम उठाने की कोशिशें सरकार कर रही है। बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सरकार ओपीएस देगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0