शराब के नशे में धुत्त होकर किया चाकू से जानलेवा हमला

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत ढगोह गांव निवासी विकास शर्मा पुत्र जोहली राम ने आरोप लगाया है, कि की एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया

Jan 2, 2024 - 22:40
 0  234
शराब के नशे में धुत्त होकर किया चाकू से  जानलेवा हमला

रूहानी नरयाल। नादौन 
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत ढगोह गांव निवासी विकास शर्मा पुत्र जोहली राम ने आरोप लगाया है, कि की एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया। नादौन थाना में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में विकास का कहना है कि शाम के समय गांव के मैदान में वह अन्य दोस्तों के साथ बैठा था तो निकट ही अंकित ठाकुर निवासी मालग तथा उसके दोस्त जोर-जोर से गालियां दे रहे थे। इस बीच जब उसने तथा अन्य लड़कों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो बातचीत के दौरान ही अंकित ने शराब के नशे में धुत्त होकर पीछे से उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और गाली गलौच करता हुआ मौका से फरार हो गया। विकास ने बताया कि अंकित के दोस्त इससे पहले ही मौका से भाग गए। उसने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे अंकित के चंगुल से छुड़वाया। विकास के मुंह, पीठ तथा टांग पर चोटें आई है। पुलिस ने विकास की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसका मेडिकल करवा दिया है तथा आगे कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0