एक तरफ़ा मुकाबले में ऊना ने लाहौल स्पीति को 10 विकेट से हराया
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में ऊना ने लाहौल स्पीति को 10 विकेट से हराया। लाहौल स्पीति ने 75 रन बनाए, जिसे ऊना ने 9.5 ओवर में पूरा कर लिया।

रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में आज सुबह टी 20 मुकाबले में ऊना ने लाहौल स्पीति को 10 विकेट से हरा दिया। इससे पूर्व ऊना की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। लाहौल स्पीति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में मात्र 75 रन बनाए। जिसमें पवन ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुश बेदी ने चार, हरितक कालिया ने तीन, नितिन ने दो तथा महेश ने एक विकेट लिया। जीत के लिए 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊना की टीम ने 9.5 ओवर में ही 79 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जिसमें अंकुश बैंस ने नाबाद 59 रन बनाए। अंत में ऊना ने दस विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
What's Your Reaction?






