इंद्र दत्त लखनपाल का चुनाव अभियान तेज, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
बड़सर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर 'अपना बूथ सबसे अभियान अभियान तेज कर दिया है।
अनिल कपलेश। बड़सर
बड़सर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर 'अपना बूथ सबसे अभियान अभियान तेज कर दिया है। इस अभियां के अंतर्गत शुक्रवार को धबीरी-1, धबीरी -2, बड़ाग्र, जमली , महाराल -1-2, समैला, दख्योडा, सठवीं , बाड़ा , घुमारवीं, सकरोह ,विभिन्न बूथों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई ।
उन्होंने बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बड़सर की जनता से जिस तरह अपार जनसमर्थन एवं प्यार मिल रहा है उससे लगता कि पिछले चुनावों में चाहे लोकसभा हो या विधानसभा के जो भी परिणाम रहे हो परंतु इस बार बड़सर की जनता ने तय कर लिया है पुराने सब रिकॉर्ड टूटेंगे। और अबकी बार चार सौ पार फिरसे मोदी सरकार, बड़सर से अनुराग ठाकुर को अप्रत्याशित बढ़त मिलेगी। वहीं उपचुनाव में इंद्र दत्त लखन पाल जहां चौथी बार विधायक बनेंगे बल्कि पुराने जीत के परिणाम का अन्तर भी अप्रत्याशित होगा। और उन्होंने कहा चार जून के बाद केंद्र में मोदी सरकार , बड़सर में भाजपा का विधायक होगा और हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी।
उनके साथ बैठक में विस्तारक रत्तनपाल ठाकुर, बीजेपी बड़सर मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, कमल नयन, आनंद ठाकुर, जगन नाथ बन्याल , श्याम ढटवालिया, , राकेश पंडित उपप्रधान बड़सर दलजीत ठाकुर प्रधान सठवीं, अनुराधा प्रधान बड़ाग्रा, प्रधान स्मैला कुलवंत, एवम सभी ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष , बूथों के अध्यक्ष एवम सदस्य शामिल रहे।
What's Your Reaction?






