78 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे इंद्रदत्त लखनपाल

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल गुरुवार को जल शक्ति विभाग के लगभग 78 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

Feb 7, 2024 - 16:53
 0  243
78 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे इंद्रदत्त लखनपाल

अनिल कपलेश । बड़सर

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल गुरुवार को जल शक्ति विभाग के लगभग 78 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जल शक्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रदत्त लखनपाल गांव बतलाऊ और साथ लगते क्षेत्रों की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए शुक्कर खड्ड में नए परकोलेशन वैल का शिलान्यास करेंगे। 

इस परकोलेशन वैल पर लगभग 41.30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। विधायक जल शक्ति विभाग के बड़सर मंडल के मंडलीय भंडार की आधारशिला भी रखेंगे। इस भवन के निर्माण पर लगभग साढे 36 लाख रुपए की लागत आएगी। 

उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कई नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को जल शक्ति विभाग के दो विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0