पेपर लीक मामले में 80% उपकरणों की जांच पूरी: एजेंसी को सौंपी रिपोर्ट, वॉयस मैचिंग-हार्ड डिस्क-फोन-लैपटॉप की जांच
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले से संबंधित मामलों में स्टेट फोरेसिंक लैब की ओर से 80 प्रतिशत उपकरणों की जांच पूरी करके संबंधित जांच

सुमन महाशा। कांगड़ा
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले से संबंधित मामलों में स्टेट फोरेसिंक लैब की ओर से 80 प्रतिशत उपकरणों की जांच पूरी करके संबंधित जांच एजेंसी को सौंप दी है। क्षेत्रीय फोरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला, धर्मशाला में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से संबंधित मामलों में उपकरणों व दस्तावेजों की जांच पूरी कर ली गई है, जबकि मंडी की लैब में पांच मामलों में से चार की जांच पूरी करके रिपोर्ट जांच एजेंसी को भेज दी गई है। पेपर लीक मामले में मंडी लैब में अब मात्र एक मामले की जांच चल रही है, जिसकी रिपोर्ट भी जल्द जांच एजेंसी को भेज दी जाएगी। इसके अलावा स्टेट फोरेसिंक लैब जुन्गा में पेपर लीक मामले में 38 मामलों में 22 मामलों की जांच पूरी करके रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके अलावा 16 मामलों की जांच की जा रही है।
एसएफएसएल में पेपर लीक मामले में पोस्ट कोड 915, 939, 928, 817, 965, 899, 970, 692 व 916 की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक पोस्ट में चार से पांच तरह की जांच की जा रही है। एसएफएसएल में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से प्राप्त मामलों में लगभग 80 प्रतिशत मामलों की जांच रिपोर्ट संबंधित एजेंसी को भेजी जा चुकी है। उपरोक्त केस से संबंधित कुछ मामलों की जांच अभी जारी है। एसएफएसएल से कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से प्राप्त मामलों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। पेपर लीक मामले में डिजिटल से संबंधित मामलों में विशेषकर हार्ड डिस्क, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य डिजिटल उपकरण प्राप्त होते हैं जिनमें डाटा प्रचुर मात्रा में होता है।
What's Your Reaction?






