जीजीडीएसडी कॉलेज में 'ध्यान पर व्याख्यान' का किया आयोजन
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर में "मन और शरीर पर ध्यान का प्रभाव" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

मनोज धीमान। पालमपुर
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर में "मन और शरीर पर ध्यान का प्रभाव" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी के पालमपुर सेंटर की ओर से किया गया।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू और अन्य मुख्य केंद्रों से पिछले सैंतालीस सालों से जुड़े भाई साइमन मिशेल ने मुख्य वक्ता के रूप में ध्यान पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों में बढ़ते आत्महत्या के मामलों का भी जिक्र किया।
उन्होंने ध्यान के माध्यम से मन को शांत कर आत्महत्या जैसे भावों को कैसे दूर किया जा सकता है ये भी बताया। उन्होंने छात्रों को अपने दिमाग को शुद्ध कर और शांति से बैठकर जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को पाने के लिए प्रोत्साहित किया। पालमपुर संस्था से आई बहन अरुणा ने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को ईश्वर के महत्व, संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है और ध्यान के माध्यम से मन को शांत रखने और जीवन में संयम बनाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आत्मा की शाश्वत प्रकृति, मन की शुद्धता और भगवान की प्रकृति के बारे में भी विचार व्यक्त किए।
कॉलेज के निदेशक व प्रिंसिपल डॉ. विवेक शर्मा ने अपने संदेश में कॉलेज में हुए इस व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और आज की युवा पीढ़ी के लिए इसे बहुत लाभकारी बताया।
उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन के लिए आश्वाशन दिया। इस अवसर पर संस्था से पिछले सताइस वर्षों से जुड़े भाई तिलक राज और कॉलेज के शिक्षक भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






