नादौन के फतेहपुर में भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर राख, प्रवासी श्रमिक बेघर
गत 28 जनवरी को दिन दहाड़े नादौन के अपर बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई लाखों की चोरी के मामले को नादौन पुलिस ने सात दिनों में ही सुलझा लिया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
गत 28 जनवरी को दिन दहाड़े नादौन के अपर बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई लाखों की चोरी के मामले को नादौन पुलिस ने सात दिनों में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र से दो युवकों को हिरासत में लेकर चोरी हुआ सामान भी जब्त कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाली दो महिलाओं की तलाश की जा रही है जिनके बारे में भी पुलिस को अहम जानकारी मिल चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए राकेश कुमार 45 वर्ष पुत्र मलखान सिंह तथा विशाल 45 वर्ष पुत्र जगदीश सरण निवासी मोहल्ला आजाद नगर गांव गजरौला तह धनोरा जिला अमरोहा दो अन्य महिलाओं सहित कार में आए थे। 28 जनवरी को घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गए। परंतु इनके परिवार में किसी की मौत हो गई और वह अपने गांव आए थे। गत 4 फरवरी को नादौन पुलिस इन दोनों युवकों को पूछताछ के लिए उनके गांव से नादौन ले आई जहां उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इन्हें सात दिनों के रिमांड पर लिया गया। इनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इनके पास से पुलिस ने सोने के पांच टिक्के, सात मंगलसूत्र, गले के दो लॉकट, चार जोड़ी सोने की वालियां सहित सोने के अन्य गहने वरामद किए हैं। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए 6 कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी जिनमें हेड कांस्टेबल पंकज कुमार कुलदीप कुमार बलजिंदर सिंह कांस्टेबल राकेश कुमार राजीव तथा कल्पना को शामिल किया गया था जिन्होंने कड़ी मेहनत करके इन चोरों को पकड़ा है उन्होंने बताया कि सामान की रिकवरी कर ली गई है तथा आगे चार दिन की जा रही है वहीं एसपी हमीरपुर भगत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कड़ी मेहनत करके यह कामयाबी हासिल की है उन्होंने बताया कि अन्य दो आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






