नादौन में मिक्सड मैराथन स्पर्धा का आयोजन, अंतिम संध्या में होंगे रंगारंग कार्यक्रम 

पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन हमीरपुर और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से नादौन में 3 से 5 नवंबर तक आयोजित की जा रही एशियन राफ्टिंग

Nov 4, 2023 - 18:23
 0  198
नादौन में मिक्सड मैराथन स्पर्धा का आयोजन, अंतिम संध्या में होंगे रंगारंग कार्यक्रम 
नादौन में मिक्सड मैराथन स्पर्धा का आयोजन, अंतिम संध्या में होंगे रंगारंग कार्यक्रम 

रूहानी नरयाल। नादौन 

पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन हमीरपुर और द इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से नादौन में 3 से 5 नवंबर तक आयोजित की जा रही एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान शनिवार सुबह मिक्सड मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने व्यास नदी के घाट पर प्रतिभागी टीमों की राफ्ट्स को हरी झंडी दिखाकर मिक्सड मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम अपराजिता चंदेल, पर्यटन विभाग के जिला प्रभारी रवि धीमान, बीडीओ निशांत शर्मा, तहसीलदार अनुजा शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 
इससे पहले बाल स्कूल नादौन तथा मोनाल स्कूल नादौन के बच्चों ने उपायुक्त का स्वागत किया। उन्होंने भी बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। जब प्रतियोगिता आरंभ हुई तो मोनाल स्कूल के बच्चों ने भारत माता की जय के नारों से प्रतिभागियों में खूब जोश भरा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए नादौन का रामलीला ग्राउंड सुंदर ढंग से सजाया गया है। 
5 नवंबर रविवार को चैंपियनशिप के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री (जलशक्ति, परिवहन, सहकारिता, भाषा, कला एवं संस्कृति) मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को दोपहर बाद के सत्र में प्रतिभागी टीमों ने व्यास नदी में प्रैक्टिस की। चैंपियनशिप के अंतिम दिन 5 नवंबर को सुबह 8ः30 बजे पुरुषों की मैराथन स्पर्धा आयोजित की जाएगी। दोपहर बाद लगभग 2 बजे समापन समारोह आरंभ होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 
इन कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार एवं इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, वॉयस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव कौंडल और कई अन्य नामी कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। समारोह में थल सेना के जांबाज स्काई डाइविंग और अन्य रोमांच भरे करतब भी दिखाएंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से  आई टीमों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने जिला वासियों और विशेषकर वाटर स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर प्रेमियों से नादौन में राफ्टिंग के रोमांच का आनंद लेने को कहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0