ग्राम पंचायत बणी में लाखों रुपये के विकास कार्यों का विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने किया उदघाटन और शिलान्यास
बड़सर विधानसभा के ग्राम पंचायत बणी के गांव तुखानी में मंगलवार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने लाखों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किए।
अनिल कपलेश । बड़सर
बड़सर विधानसभा के ग्राम पंचायत बणी के गांव तुखानी में मंगलवार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने लाखों रुपये के विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने गांव तुखानी में आंगनवाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत बणी में लगभग साढे 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित पनयाली- ठाणा सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव कनेरी में ठाणा- कनेरी सड़क और सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास भी किया। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। इंद्र दत्त लखनपाल ने पंचवटी- नाला कनोह सड़क के निर्माण और सामुदायिक भवन कनेरी के लिए 5-5 लाख रुपये का प्रावधान करने की घोषणा भी की।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कई सराहनीय एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। आर्थिक संसाधनों की कमी व प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान के बावजूद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने दी है। लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ वह पूर्व कांग्रेस सरकारों की देन है। वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में भी बड़सर के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किए गए हर वायदों को पूरा करने के लिए बचनवद्ध है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही पुरानी पैंशन बहाली का कर्मचारियों से जो वायदा किया था उसे पूरा किया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार अपनी दस गारंटियों में से तीन गारंटियां पूरी कर चुकी हैं। जबकि सुक्खू सरकार अन्य गारंटियों को भी क्रमबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्होंने बीजेपी की आक्रोश रैली पर बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता आपदा के समय जनता के सामने तक नहीं आए बीजेपी के वह नेता अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जनता हितैषी बनने लगे हैं। जिस बीजेपी ने हिमाचल की त्रासदी को आपदा मानने से ही इंकार कर दिया उस बीजेपी में मुख्यमंत्री की लोकप्रियता सहन न होना स्वभाविक सी बात है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बणी की प्रधान शैलजा ठाकुर, पूर्व प्रधान रमेश कुमार और पंचायतवासियों ने विधायक का स्वागत किया। इन उदघाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






