बगली बनेगी मॉडल पंचायत, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टूटे कमरे किए जाएंगे ठीक : देवेंद्र जग्गी

कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा है कि धर्मशाला हलके की बगली पंचायत को मॉडल पंचायत में शामिल किया गया है।

Nov 14, 2024 - 17:36
 0  225
बगली बनेगी मॉडल पंचायत, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टूटे कमरे किए जाएंगे ठीक : देवेंद्र जग्गी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा है कि धर्मशाला हलके की बगली पंचायत को मॉडल पंचायत में शामिल किया गया है। इसके अलावा बगली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बरसात में टूटे कमरों को जल्द ठीक किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी बगली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में संबोधित कर रहे थे। देवेंद्र जग्गी ने इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही उनके एग्जाम होंगे। छात्रों को एग्जाम के दिनों में टाइम मैनेजमेंट करनी चाहिए। साथ ही छात्रों को मोबाइल का सदुपयोग करना होगा। छात्रों को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई को बराबर समय देना होगा। उन्होंने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एनएसएस कैंप के समापन पर स्टूडेंट्स को अपनी ओर से 11 हजार की राशि भेंट की, वहीं स्कूल प्रबंधन को अलग से 21 हजार रुपए दिए। उन्होंने छात्रों की मांग पर कहा कि बरसात के दौरान स्कूल के टूटे कमरों को जल्द ठीक किया जाएगा। साथ ही अन्य मांगों पर भी उचित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि धर्मशला में शहर से लेकर गांव तक एकसमान विकास किया जा रहा है। कहीं कोई समस्या आ रही है, तो जनता उनसे सीधे बात कर सकती है। वह जनता के लिए 24 घंटे मौजूद हैं। हर फोन कॉल का जवाब देते हैं।

 इससे पहले देवेंद्र जग्गी का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह की अगवाई में उनका वेलकम हुआ। क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी एक मंच पर दिखे।

इस अवसर पर बगली पंचायत प्रधान शालिनी चौधरी, चैतड़ू पंचायत प्रधान सीमा देवी, पार्षद अनुराग शर्मा, मनेड प्रधान मलकीत सिंह, कंदरेहड़ के उपप्रधान नरेश कुमार, एसएमसी प्रधान राकेश कुमार के अलावा स्कूल स्टाफ विशेष तौर पर मौजूद रहे।

ढगवार मिल्क प्लांट बदलेगा किस्मत

देवेंद्र जग्गी ने कहा प्रदेश कांग्रेस की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार की अगवाई में ढगवार में आधुनिक मिल्क प्लांट का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा गगल के निकट आईटी पार्क, सब्जी मंडी पास्सू का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई कूहलों को जाइका प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है।

सर्दियों में पानी की कमी नहीं आएगी

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि सर्दियों में धर्मशाला इलाके में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को जनता के फोन अटैंड करने को कहा है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी को भी सडक़ों के किनारे नालियों को साफ रखने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग किसानों के लिए इस बार ज्यादा बीज लाया है। कहीं कमी है, तो किसान उनसे बात कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0