आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में बहु विशेषज्ञ शिविर का किया आयोजन
धनतेरस दिवस के उपलक्ष्य पर आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में उपमंडलीय स्तर पर बहु विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया गया ।

अनिल कपलेश। बड़सर
धनतेरस दिवस के उपलक्ष्य पर आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में उपमंडलीय स्तर पर बहु विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में हवन के पश्चात चर्म चिकित्सा और त्वचा रोग व अन्य रोगों की जांच व उपचार किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी शिप्रा ठाकुर ने कहा कि धनवंतरी दिवस आयुर्वेद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में अवगत करवाना है।
शिविर में चिकित्सों ने रोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही अस्पताल प्रशासन और नोडल अधिकारी डॉ विशाल भाटिया ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए।
What's Your Reaction?






