नादौन पुलिस ने नशीली दवाओं के मामले में जांच तेज की, आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
नादौन पुलिस द्वारा गत शनिवार को एक व्यक्ति से पकड़ी गई नशीली दवाओं के मामले में आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन पुलिस द्वारा गत शनिवार को एक व्यक्ति से पकड़ी गई नशीली दवाओं के मामले में आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पता चला है कि आरोपी काफी समय से इस धन्धे में लिप्त है। अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी यह दवाइयां कहां से लाता था और आगे कहां इसकी आपूर्ती करता था। गौर हो कि शनिवार शाम गश्त के दौरान झलाण गांव में बाइक पर जा रहे पंकज निवासी गांव टिप्पर को शक के आधार पर रोका था। जिससे तालाशी के दौरान 480 कैप्सूल ट्रामाडोल, 20 गोलियां अल्फ्राजोल तथा 140 ग्राम भुक्की बरामद की थी। आरोपी को पकड़ने में ग्रामीणों का भी सहयोग रहा। कुछ दिन पूर्व ही इसी गांव के एक युवक को पुलिस ने दस ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा था। जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने लुधियाना से एक बड़े सरगना को भी हिरासत में लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पंकज को आज मंगलवार तक तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। तथा आगे जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






