नादौन पुलिस ने जारी किए हथियारों को जमा करवाने के निर्देश
नादौन पुलिस ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों के पास हथियार हैं वे इन्हें तुरंत पुलिस थाना में जमा करवाएं। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हथियार जमा करवाना अनिवार्य है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन पुलिस ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों के पास हथियार हैं वे इन्हें तुरंत पुलिस थाना में जमा करवाएं। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हथियार जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार किसी भी व्यक्ति के पास घर में हथियार नहीं होने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि तुरंत इन हथियारों को नादौन पुलिस थाना में जमा करवाए क्योंकि बंदूक, पिस्तौल सहित अन्य हथियारों को आचार संहिता के दौरान घर में रखना कानूनी जुर्म है।
What's Your Reaction?






