जमा एक और अन्य कक्षाओं में नए आए बच्चों का विधिवत स्वागत किया गया

केंद्रीय विद्यालय नादौन में प्रथम सत्र आरंभ, नए विद्यार्थियों का स्वागत। 64 छात्रों ने प्रवेश लिया, विभिन्न वर्गों में बाँटे गए।

Jun 22, 2024 - 23:50
 0  261
जमा एक और अन्य कक्षाओं में नए आए बच्चों का विधिवत स्वागत किया गया

रूहानी नरयाल। नादौन 

केंद्रीय विद्यालय नादौन में जमा एक का प्रथम सत्र आरंभ हो गया है। यहां अगले सत्र में जमा दो की कक्षाएं भी बैठ जाएंगी। शनिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य एस डी लखनपाल ने वर्तमान सत्र में जमा एक कक्षा में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही वर्तमान सत्र में अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले बच्चों का भी भव्य स्वागत किया गया। प्रवेश प्रभारी अध्यापिका सीनू देवी ने नए आए सभी बच्चों का स्कूल में विधिवत स्वागत किया वही स्कूल में पहली बार जमा एक की कक्षाएं आरंभ होने पर प्रवेश लेने वाले बच्चों को विशेष तौर पर बधाई दी गई। जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य एस डी लखनपाल ने बताया कि वर्तमान सत्र में विभिन्न कक्षाओं में कुल 64 नए विद्यार्थियों ने स्कूल में प्रवेश लिया है जबकि जमा एक के प्रथम सत्र में कुल 57 बच्चों ने दाखिला हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आर्टस ग्रुप में 26 बच्चे तथा साइंस ग्रुप में कुल 31 बच्चों ने प्रवेश पाया है। लखनपाल ने बताया कि साइंस वर्ग में मेडिकल में 16 बच्चे तथा नॉन मेडिकल में 15 बच्चों को प्रवेश मिला है। उन्होंने अपने संबोधन में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में निरंतर आगे बढ़ना अति आवश्यक है और इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें बधाई दी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0